AAP के जनप्रतिनिधि सम्मेलन का क्या है मुख्य एजेंडा, MLA दुर्गेश पाठक ने बताया
Sep 18, 2022, 13:16 PM IST
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि में शामिल होने पहुंचे दिल्ली एमसीडी प्रभारी और आप विधायक दुर्गेश पाठक ने खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि सिर्फ 10 साल पुरानी पार्टी है. 2013 में हमने पहला चुनाव लड़ा था. आज 10 साल बाद पार्टी का विस्तार पूरे देश में हुआ है. लगभग 1500 जनप्रतिनिधि, जिसमें विधायक, जिला पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य हैं, वो शामिल होने आए हैं. उन्होंने कहा कि सम्मेलन का मुख्य एजेंडा, स्कूल और अस्पताल. इसकी पूरे देश में चर्चा है. साथ इस बात पर भी चर्चा होगी कि देश को नंबर वन कैसे बनाना है. देखिए तरुण कुमार की उनसे खास बातचीत.