हॉस्पिटल में जब हाथी `औचक निरीक्षण` करने पहुंच गए, दलीप घोष ने वीडियो किया शेयर
Sep 07, 2022, 09:24 AM IST
क्या हो अगर अस्पताल में आपका सामना डॉक्टर से न होकर हाथियों से हो जाए. सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल के जलपाइगुड़ी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें हाथी अस्पताल में घुस आते हैं. बीजेपी सांसद दलीप घोष ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा-बिन्नागुड़ी आर्मी अस्पताल. वीडियो में एक हाथी बिना हिले डुले कुछ देर खड़ा रहता है. अस्पताल में हाथियों को देख ट्विटर यूजर्स हैरान रह गए. एक यूजर ने लिखा, 'मुझे लगता है कि ऐसा तब होता है जब आप उनके घरों पर कब्जा कर लेते हैं और उस पर कुछ निर्माण करा लेते बनाते हैं. यह उनकी जमीन है और इसे वापस चाहते हैं. एक अन्य ने लिखा, मेडिकल चेकअप के लिए आए तो एक अन्य ने लिखा कि शायद औचक निरीक्षण के लिए आए है और जानना कि अस्पताल में सब कुछ ठीक चल रहा है या नहीं.