नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 3 आरोपी गिरफ्तार
Oct 16, 2022, 09:45 AM IST
Noida: नोएडा के सेक्टर 58 में चेकिंग के दौरान पुलिस व लुटेरे बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस ने राज और रितिक नाम के दो बदमाशों को घायल अवस्था में छोटा डी पार्क सेक्टर 62 से गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई थी, जिसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने बदमाशों से लूटे हुए 5 मोबाइल फोन, 2 तमंचा, 2 खोखा कारतूस, 2 जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की है. पुलिस ने सेक्टर-97 से भी एक बदमाश को गिरफ्तार किया है.