चलता-फिरते गार्डन का लुत्फ लेना चाहते हैं तो चले आइए फरीदाबाद
Jun 26, 2022, 15:15 PM IST
पर्यावरण बचाने के लिए फरीदाबाद में एक शख्स ने अपने ऑटो को चलता-फिरता गार्डन बना दिया है, जिसे देखकर सभी उसकी तारीफ कर रहे हैं. ऑटो चालक ने अपने ऑटो के अंदर बाहर ग्रीन घास और पौधे लगाकर अलग लुक दिया है. इस लुक को देखकर सभी उसकी तारीफ कर रहे हैं. वहीं उनका ऑटो सवारियों की पहली पसंद बन गया है. ऑटो चालक ने बताया कि हरियाणा सरकार फरीदाबाद को प्रदूषण मुक्त बनाना चाहती है. सरकार जगह-जगह पेड़ पौधे लगा रही है. उसने अपने ऑटो में पौधे लगाकर सरकार की इस मुहिम में सहयोग दिया है. वीडियो में दिखाई दे रहा यह वही ऑटो है, जिसे आप देखकर अंदाजा लगा लेंगे कि ऑटो चालक ने वास्तव में सरकार की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए कमाल किया है.