Leadership Conclave में बोले केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, ये सपनों का नहीं हकीकत का फरीदाबाद
Dec 10, 2022, 12:05 PM IST
फरीदाबाद में लीडरशिप कॉन्क्लेव में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुज्जर से फरीदाबाद के विकास को लेकर बात की. फरीदाबाद में चल रहे विकास कार्यों के पूरे न होने को लेकर उन्होंने कहा कि हम सपनों का नहीं हकीकत का फरीदाबाद बना रहे हैं. मंत्री ने कहा कि मैं मोदी जी के नेतृत्व में काम कर रहा हूं, जो विकास पिछले 70 साल में नहीं हुआ वो अब 8 साल में हुआ है. वहीं उन्होंने कहा कि हमने फरीबाद में बहुत विकास किया. वहीं फरीदाबाद के लिए 10 हजार करोड़ की डीपीआर बन रही है. फरीदाबाद की कनेक्टिवटी बढ़ी है, फरीदाबाद में नए सब डीविजन बनाए गए हैं.