सुरजकुंड मेले में असम के शिल्पकार का चला जादू, केंद्रीय मंत्री भी कर चुके हैं सराहना
Feb 09, 2023, 13:45 PM IST
फरीदाबाद के सुरजकुंड मेले में दुनियाभर के शिल्पकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं. उनमें से एक है असम के एक दिव्यांग शिल्पकार राजू. राजू केन बेंबू की प्रतिभा से अपना लोहा मनवा रहे हैं. राजू की प्रतिभा की सराहना केंद्रीय राज्यमंत्री भी कर चुके हैं. वहीं पर्यटक भी उनके बनाए गए उत्पादों की जमकर तारीफ कर रहे हैं.