हरियाणा में ट्रैफिक पुलिस के जवान ने क्यों उठाई थी कुल्हाड़ी? वजह आई सामने
Aug 03, 2022, 19:30 PM IST
हरियाणा में एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. इसमें एक पुलिस वाला बीच सड़क पर बाइक सवार दो लड़कों को कुल्हाड़ी लेकर दौड़ाता दिखा था. बाद में वो लड़कों को लात भी मारता है. वायरल वीडियो फरीदाबाद का बताया जा रहा है. दरअसल, पुलिस वाले ने ट्रैफिक रॉन्गसाइड आ रहे युवाओं को रोकने के लिए ऐसा किया था. बताया जा रहा है कि कुल्हाड़ी भी लड़कों से ही छीनी थी. हालांकि इसकी जांच जारी है. पुलिस अधिकारी पुलिस जवान की पहचान भी कर रहे हैं. सड़क पर हाथ में कुल्हाड़ी लेकर ट्रैफिक कंट्रोल करने की कोशिश में जुटे इस पुलिसकर्मी का वीडियो किसी राहगीर ने बनाया था, फिर इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया था.