फतेहाबाद में नशा तस्करी में संलिप्त भाइयों के मकान पर चला बुलडोजर, सरकारी जमीन पर किया था अतिक्रमण
Oct 15, 2022, 23:57 PM IST
फतेहाबाद में जाखल के वार्ड नंबर 6 बाजीगर बस्ती में आज नशा तस्करी में संलिप्त दो भाइयों के खली पड़े मकान को दो बुलडोजरों की मदद से चंद मिनटों में जमींदोज कर दिया. दोनों भाइयों पर कई मामले चल रहे हैं.कार्रवाई के दौरान नगर पालिका प्रशासन के अधिकारीयों के अलावा 75 पुलिसकर्मी तैनात रहे. अधिकारी के मुताबिक मकान को सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाया गया था. जाखल गांव के पूर्व सरपंच नवजोत सिंह सिंह ने कहा कि गांव की इस बस्ती में निवासी जगसीर सिंह और उसका भाई रंजीत सिंह उर्फ भुक्कल ने लंबे समय से नशा तस्करी कर कई नाजायज संपत्ति बनाई हैं.