Watch Video : हाईवे पर दौड़ रही कार में धमाके के बाद लगी भीषण आग, आखिर क्या हुआ ड्राइवर का?
Nov 03, 2022, 23:24 PM IST
फतेहाबाद में आज चलती कार में धमाके के बाद भयंकर आग लग गई. हिसार निवासी रविंद्र यादव हिसार से सिरसा गया था. लौटते समय फतेहाबाद रतिया रोड पुल के पास चलती गाड़ी में ब्लास्ट हो गया. बिना देर किए रविंद्र ने सड़क किनारे गाड़ी योक दी और उतर गया. इसके बाद कार धूं-धूं कर जल उठी. सूचना मिलने के बाद जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, तब तक कार का सिर्फ पिछला हिस्सा ही बचा था. दमकलकर्मियों ने काफी देर बाद आग पर काबू पाया. आग किस कारण लगी फ़िलहाल इस बात का स्पष्ट नही हो पाया.