5वीं मंजिल पर बने फ्लैट में लगी आग, हादसे के वक्त पति पत्नी थे मौजूद, पत्नी सुरक्षित, पति की मौत
Jan 19, 2023, 17:51 PM IST
गुरुग्राम के सेक्टर-59 में आज एक दर्दनाक हादसा होने का मामला सामने आया है. एक रिहायशी इमारत की 5वीं मंजिल में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. बता दें कि गुरुग्राम सेक्टर-59 में ईडब्ल्यूएस के फ्लैट बने हुए हैं. इसी इमारत की 5वीं मंजिल पर एक फ्लैट के अंदर शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई, जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त फ्लैट के अंदर पति-पत्नी मौजूद थे. आग लगते ही पत्नी फ्लैट के बाहर निकल गई जबकि 42 वर्षीय व्यक्ति इस आग से बचने के लिए फ्लैट के अंदर ही छुप गया, लेकिन देखते ही देखते यह आग पूरे फ्लैट में फैल गई जिसके चलते 42 वर्षीय व्यक्ति की आग में झुलसने से मौत हो गई.