सरिता विहार मेट्रो स्टेशन के पास ऑरेंज बस में लगी आग, किसी को जान माल की हानि नहीं
Oct 04, 2022, 23:12 PM IST
clustor bus fire: ये वीडियो साउथ ईस्ट दिल्ली अंतर्गत सरिता विहार मेट्रो स्टेशन के पास का है. जहां रात करीब 8 बजकर 40 मिनट पर एक ऑरेंज रंग की बस में अचानक आग लग गई. आग देखते ही देखते पूरी बस को अपने चपेट में ले लिया, लेकिन गनीमत रही कि कोई भी यात्री इस हादसे में घायल नहीं हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम और दमकल विभाग की टीम तफ़्तीश में जुटी है.