Viral Video: माला पहनाने के बाद नई बीवी के कंधे पर सिर रख बच्चों की तरह रोने लगा दूल्हा
सोशल मीडिया पर रोजाना कई वीडियो वायरल होते हैं. इसमें ज्यादातर मनोरंजन करने वाले होते हैं. शादी वाले कई ऊप्स मोमेंट वाले वीडियो आपकी स्क्रीन से होकर गुजरते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शादी का मंडप सजा है. दूल्हा-दुल्हन हाथों में वरमाला लेकर इंतजार रहे हैं. दुल्हन शरमाते हुए वरमाला पहना देती है, वहीं दूल्हा दुल्हन को माला पहनाने के बाद रोने लगता है, दुल्हन को बांहों में भरकर काफी देर तक सिसकियां लेता है, उसे छुड़ाने फोटोग्राफर को आगे आना पड़ता है.