Viral Video: कटोरे में रखा दूध पीने के लिए Puppy बन गया Gymnast
Jan 16, 2023, 16:27 PM IST
Social Media Viral video: सोशल मीडिया पर एक क्यूट Puppy का वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि खाने को देखकर Puppy ओवर एक्साइटेड हो जाता है और खाने के प्लेट में गिरने वाला होता है तभी उसे संभाल लिया जाता है. वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे है. Netizens वीडियो को काफी क्यूट बता रहे हैं.