#GameOver खिलाड़ी अनफिट फिर भी टीम में फिट? Chetan Sharma विराट को लेकर किए बड़े खुलासे
Feb 14, 2023, 21:01 PM IST
#GameOver: ZEE NEWS ने आज ऐसा खुलासा किया है जिसे देखने के बाद आप हैरान होने वाले हैं. इस बात का खुलासा किया है जो आपके चहेते स्टार का करियर बना भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है. जी हां... हम बात कर रहे हैं क्रिकेट बोर्ड BCCI की चयन समिति के चेयरमैन चेतन शर्मा हैं. चेतन शर्मा ने ZEE मीडिया के खुफिया कैमरे पर ऐसे सच का खुलासा किया है. इतना ही नहीं चेतन शर्मा ने भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है. चेतन शर्मा ने कहा कि सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच विवाद की असली वजह... जिससे दुनिया अब तक अंजान है... देखें वीडियो