गैंगस्टर विकास ने दुबई में बैठ की थी 30 करोड़ की चोरी, अब पहुंचा सलाखों के पीछे
Dec 15, 2022, 13:23 PM IST
देवेंद्र भारद्वाज/ हरियाणा: हरियाणा एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने गुरुग्राम में 30 करोड़ की चोरी के मास्टरमाइंड विकास लगरपुरिया को कस्टडी में लिया है. अगस्त 2021 में 30 करोड़ की चोरी के मामले में मुख्य आरोपी विकास लगरपुरिया दुबई से डिपोर्ट करने के बाद एसटीएफ ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया. 2015 से पैरोल जंप करने के बाद से वह फरार चल रहा था. विकास लगरपुरिया पर हत्या फिरौती और धमकी देने के दर्जनों मामले दर्ज हैं. वह हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और राजस्थान सहित यूपी में अपनी गैंग चलाता था. उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी हुआ था. जिसके बाद दुबई में फर्जी पासपोर्ट रखने पर अरेस्ट हो गया था. जिसके बाद विकास लगरपुरिया को दिल्ली डिपोर्ट किया गया था.