सोनीपत में पेट्रोल पंप से पिस्टल के दम पर लूटे 70 हजार, 43 सेकंड में दिया घटना को अंजाम
Aug 15, 2022, 17:25 PM IST
सोनीपत में पेट्रोल पंप पर लूट की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला सोनीपत के गांव खेवड़ा के पास मेरठ रोड से सामने आया है, जहां 2 बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर सेल्समैन के हाथ पर कुल्हाड़ी मारकर और पिस्टल के दम पर 70 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. यह वारदात सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई है. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश को लेकर दो पुलिस टीमों का भी गठन कर दिया है. पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात करने वाले अपराधी अब बेखौफ हो रहे हैं. इस सीसीटीवी में आप देख सकते हैं कि गांव खेवड़ा के पास मेरठ रोड पर इस पेट्रोल पंप पर दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आते हैं. एक बदमाश के हाथ में पिस्तौल और दूसरे के हाथ में कुल्हाड़ी है. एक बदमाश सेलमैन से रुपयों से भरा हुआ बैग छीनने के लिए लगातार कुल्हाड़ी से हमला कर रहा है और दूसरा आरोपी पिस्तौल दिखा रहा है कि जल्दी से बैग छोड़ दे नहीं तो गोली मार दी जाएगी. इस लूट की वारदात को केवल 43 सेकंड में अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए. पीड़ित सेलमैन की शिकायत पर बहालगढ़ थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश को लेकर दो पुलिस टीमों का गठन कर दिया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.