मेट्रो की चपेट में आ रही युवती को सीआईएसएफ जवान ने दी `नई जिंदगी`, बचाने का वीडियो Viral
Jan 11, 2023, 13:31 PM IST
गाजियाबाद में अर्थला मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ जवान की तत्परता से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल मेट्रो स्टेशन पर एक युवती ट्रेन के आने का इंतजार कर रही थी, तभी उसका कीमती सामान मेट्रो की पटरी के आगे गिर गया. इसे उठाने के लिए युवती पीली रेखा को पार करते हुए पटरी की तरफ झुकने लगी, इसी दौरान मेट्रो ट्रेन आ गई. युवती को ट्रैक की ओर झुका देख कुछ दूरी पर खड़े सीआईएसएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार शर्मा ने युवती की ओर दौड़ लगा दी और हाथ पकड़कर उसे प्लेटफार्म की ओर खींच लिया. अगर कुछ पल की देरी हो जाती तो युवती जिंदगी से हाथ धो बैठती. सोशल मीडिया पर सीआईएसएफ इंस्पेक्टर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.