स्टीकर को लेकर बहस के बाद कार सवार ने गार्ड की धुन डाला, घटना CCTV में कैद
Nov 21, 2022, 21:39 PM IST
दिल्ली-एनसीआर की सोसायटी में मारपीट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं. नोएडा में श्रीकांत मामले के बाद अब गाजियाबाद के थाना वेब सिटी इलाके में स्थित आदित्य अर्बन होम्स सोसायटी के गार्ड की पिटाई का वीडियो सामने आया है. दरअसल कुछ दिन पहले गार्ड ने सोसायटी में रहने वाले किरायेदार को स्टीकर न लगे होने की वजह से गेट पर रोक लिया था. उस समेत बाइक सवार ने कहा था कि वह अगले दिन स्टीकर लगवा लेगा. आरोप है कि रविवार को वही किरायेदार पत्नी के साथ कार से सोसायटी के गेट पर पहुंचा. कार रोककर उसने गार्ड रोशन झा से गाड़ी पर लगा स्टीकर चेक करने को कहा. जब रोशन जांच करने लगा तो कार से उतरकर किरायेदार ने रोशन को पीटना शुरू कर दिया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पीड़ित गार्ड की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया.