सेलिब्रेशन बैंक्विट हॉल में लगी भीषण आग, मौके पर 6 दमकल की गाड़ियां मौजूद
Dec 23, 2022, 12:30 PM IST
साहिबाबाद थाना क्षेत्र में सेलिब्रेशन बैंक्वेट में आज भीषण आग लग गई. लोगों का कहना है कि आग लगने के बाद तेज लपटे उठने से आसपास के निवासियों में डर का माहौल बना हुआ है. हवा अगर दूसरी दिशा की तरफ चल रही होती तो आग आसपास के घरों तक पहुंच सकती है. स्थानीय निवासियों के मुताबिक, शॉर्ट सर्किट या अलाव से निकली चिंगारी से हादसा हुआ है. अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल के मुताबिक 9:30 के करीब आग की सूचना दमकल विभाग को भेजी थी जिसके बाद 6 दमकल की गाड़ियों ने मिलकर आग पर काबू पाया, आग काफी बड़ी थी जिससे काफी नुकसान हुआ है.