कबूतर के लिए बरस गए पत्थर, चल गईं लाठियां, cctv में कैद वारदात
Jan 27, 2023, 14:13 PM IST
गाजियाबाद के थाना मोदीनगर इलाके का है जहां दो पक्ष आपस में कबूतर को लेकर भिड़ गए. दोनों पक्ष कबूतर पालने का काम करते हैं. दरअसल के एक पक्ष का कबूतर सामने वाले पक्ष के पास जानें और फिर उसे वापस न करने को लेकर विवाद शुरू हुआ. जिसमें लाठी-डंडे तक बरस गए. सीसीटीवी में झगड़े की पूरी फुटेज कैद हो गई.