चोरों का ऐसे गैंग, जिसके कारनामे जानकर रह जाएंगे आप दंग, देखें वीडियो
Dec 16, 2022, 23:03 PM IST
गाजियाबाद के थाना मसूरी पुलिस ने चोरों के एक ऐसे गैंग को पकड़ा जिसके कारनामे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. बीते दिनों, थाना मसूरी इलाके में एक ट्रेलर गांव के बहरोड़ा के पास सड़क दुर्घटना में ग्रस्त हो गया था. ट्रक का आगे वाला हिस्सा ठीक होने के लिए फरीदाबाद के सर्विस सेंटर में भेज दिया गया था जबकि पीछे वाले हिस्से को मसूरी की गंग नहर के पास लाकर खड़ा कर दिया था. मगर इस गैंग को इसकी कीमत का अंदाजा था और उन्होंने बड़े शातिर अंदाज में ट्रेलर को चुरा लिया. बता दें कि इस ट्रिप ट्रेलर को चुराना आसान नहीं था तो चोरों को इसके लिए ट्रक का इंतजाम करना पड़ा और यह चोर ट्रक से खींचकर इस ट्रेलर को ले गए.