Video: गाजियाबाद की क्रॅासिंग रिपब्लिक सोसायटी के लोगों ने निकाला कैंडल मार्च
Feb 12, 2023, 23:50 PM IST
Ghaziabad: गाजियाबाद की क्रॅासिंग रिपब्लिक सोसायटी के लोगों ने आज बायो सीएनजी वेस्ट प्लांट की जगह बदलने की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला. इसमें बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक सभी उम्र के लोग हाथ में कैंजल और फोन लेकर विरोध प्रदर्शन करते नजर आए. देखिए Video...