Ghaziabad Dog bite video: 8 साल के बच्चे को पालतू कुत्ता काटता रहा, मालकिन हंसती रही
Sep 06, 2022, 13:45 PM IST
गाजियाबाद से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. यह वीडियो कुत्ते मालकिन की हैवानियत को दर्शाता है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि लिफ्ट में 7-8 साल का बच्चा दहशत में है. लिफ्ट में साथ जा रहे बच्चे को कुत्ते ने काटा, लेकिन कुत्ते की मालकिन बच्चे पर ध्यान नहीं देती. कुत्ता लगातार भौंक रहा है, लेकिन महिला ने बच्चे से उसे दूर नहीं रखा, बल्कि कुत्ते को बार-बार बच्चे की ओर करती नजर आ रही है. बच्चा लिफ्ट के अंदर ही जोर-जोर से चिल्लाता है, लेकिन महिला का दिल नहीं पसीजा.