Video: डूब रहा था बंदर, तारणहार बने भगवान हनुमान
Nov 01, 2022, 13:44 PM IST
गाजियाबाद से एक अनोखे रेस्क्यू ऑपरेशन की वीडियो सामने आई है. जहां किसी इंसान की ही बल्कि एक बंदर को रेस्क्यू किया गया है. पानी में गिरे बंदर को बचाने के लिए भगवान हनुमान की मूर्ति सहारा बन गई. गाजियाबाद के मुरादनगर के गंगनहर में बंदर किसी तरह नहर में गिर गया. तेज पानी के बहाव से बंदर बहाता हुआ हनुमान जी की मूर्ति से चिपट गया. तैरता हुआ बंदर इस मूर्ति से रातभर चिपककर बैठा रहा. अगली सुबह यानी रविवार को पुलिस ने नांव से पहुंचकर बंदर को बचाया. ठंडे पानी में पूरी रात रहने से बेजुबान जानवर का शरीर पूरी तरह सिकुड़ गया, लेकिन इसका अभी तक पता नहीं चल पाया कि आखिर बंदर का बच्चा नहर में कैसे गिरा.