लड़की ने सड़क पर कुछ इस तरह किया `Kiss`, जमकर वायरल हो रहा Video
Dec 11, 2022, 10:52 AM IST
गाजियाबाद में एक बार फिर एलिवेटेड रोड पर रील मनाती हुई युवतियों का वीडियो वायरल हुआ है. ताजा मामला गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड के नंद ग्राम थाना क्षेत्र का है. जहां दिल्ली नंबर की एक कार को एलिवेटेड रोड पर खड़ी कर रील बनाते युवतियों का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो 2 दिन पुराना बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में लड़कियां सात समंदर पार गाने पर गाड़ी के आगे खड़ी होकर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. गाड़ी के बोनट पर रखा हुआ केक भी आप साफ तौर पर देख सकते हैं, जिससे साफ है युवतियां जन्मदिन आदि के सेलिब्रेशन के दौरान यहां पर आई थी और रील बनाने लगी वायरल वीडियो भी युवतियों द्वारा खुद बनवाया जा रहा है. अब वीडियो के वायरल होने पर यह चर्चा जोरों पर है. लड़कियां भी लड़कों से कम नहीं है. इससे पहले गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड पर युवकों के हुड़दंग और सेलिब्रेशन के और स्टैंड के कई सारे वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिनमें पुलिस द्वारा कई लोगों को गिरफ्तार और जुर्माना भी किया गया है.