साइकिल सवार को टक्कर मारने के बाद पुलिसकर्मी को कार के बोनट पर घुमाया, Video Viral
Jul 13, 2022, 23:57 PM IST
गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र में कार सवार युवक एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को अपनी कार के बोनट पर गिराकर 2 किलोमीटर तक ले गए. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. मामला मंगलवार शाम का है. होली चाइल्ड स्कूल के पास यूपी सरकार लिखी बलेनो कार सवार युवकों ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी. इस दौरान कुछ दूर खड़े ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने कार को रुकने का इशारा किया तो युवक उसे बोनट पर ही उठा ले गए. यशोदा हॉस्पिटल के सामने कुछ वाहन सवारों ने बलेनो के आगे अपनी गाड़ी लगाकर उसे रुकवाया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.