इंजीनियरिंग कॉलेज के बीटेक छात्र की डंडे और लात-घूसों से पिटाई का Video Viral
Sep 30, 2022, 15:56 PM IST
गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र में मेरठ मार्ग स्थित आरडी इंजीनियरिंग कॉलेज के बीटेक छात्र की डंडे और लात-घूसों से पिटाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दो युवक छात्र को बेरहमी से पीट रहे हैं. इस दौरान छात्र हाथ जोड़कर युवकों से छोड़ने की मिन्नतें करता है, लेकिन आरोपी उसे काफी देर तक पीटते रहे. मामला 22 सितंबर का बताया गया है. छात्र को पीटने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकियों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार किए युवकों की पहचान वरुण व विलास के तौर पर हुई है और यह वही दोनों हैं,जो छात्र को पीटते हुए वीडियो में नजर आ रहे हैं. पीड़ित छात्र रोहन निवासी फफराना बस्ती मोदीनगर का रहने वाला है. एसपी देहात डॉ. ईराज राजा ने बताया, पीड़ित छात्र के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दो के अलावा अन्य अज्ञात के खिलाफ मारपीट व विधि संगत की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है, इसमें 2 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है