गाजियाबाद में इन खतरनाक प्रजाति के कुत्तों को अब नहीं पाल सकेंगे, रजिस्ट्रेशन पर रोक
Thu, 29 Dec 2022-2:25 pm,
गाजियाबाद में हाल ही में कुत्तों के हमले की कई घटनाएं सामने आ चुकी है, जिसको देखते हुए गाजियाबाद नगर निगम ने कुत्तों की आक्रमक नस्लो के पालने पर रोक लगाने का फैसला लिया है. शनिवार को नगर निगम मुख्यालय में हुई बोर्ड बैठक में महानगर क्षेत्र में पिटबुल (Pitbull), रोटविलर (Rottweiler) और डोगो अर्जेंटीनो (Dogo Argentino) नस्ल के पंजीकरण पर रोक लगा दी गई है. हाल ही में कानपुर नगर निगम ने भी आक्रमक कुत्तों के पालने पर रोक लगाने के लिए प्रस्ताव पास किया था. गाजियाबाद नगर निगम द्वारा कानपुर नगर निगम द्वारा पास किए गए प्रस्ताव पर काफी समय से विचार किया जा रहा था. वहीं दूसरी तरफ शहर में कुछ ऐसे लोग हैं. जिन्होंने पहले से ये कुत्ते (पिटबुल, रोटविलर और डोगो अर्जेंटीनो) नस्ल पाल रखे हैं. ऐसे तमाम लोगों को 2 महीने के अंदर नसबंदी कराकर नगर निगम में अपने कुत्तों का पंजीकरण कराना होगा. समय सीमा के अंतर्गत पंजीकरण न कराने पर नगर निगम द्वारा ₹5000 का जुर्माना वसूला जाएगा.