कार में भौकाल न होगा कम गाना चलाकर स्टंट करने वाले दो युवक गिरफ्तार, Video Viral
Jun 15, 2022, 23:15 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने फॉर्च्यूनर कार से स्टंट करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. वायरल वीडियो में युवक कार को तेज रफ्तार से चलाते दिख रहे हैं. इतना ही नहीं गाड़ी में हथियार भी रखा हुआ दिखाई दे रहा है. कार सवार युवक अपना भौकाल कम नहीं होगा गाना बजाते हुए स्टंट कर रहे हैं. पुलिस के मुताबिक कार के फ्रंट शीशे पर वीआईपी का स्टिकर लगा और विधायक लिखा हुआ है. गाजियाबाद पुलिस के एएसपी आकाश पटेल ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद मसूरी थाना पुलिस ने दोनों आरोपी आरोपियों इकबाल और कार मालिक सोनू को ट्रेस करने के बाद गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने एक पिक्चर भी जारी की है, जिसमें स्टंट करने वाले युवक पुलिस की गिरफ्त में माफी मांगते नजर आ रहे हैं. देखें वायरल वीडियो