गाजियाबाद में तीन मंजिला मकान ढहने का Video Viral, पुलिस की लापरवाही आई सामने
Nov 03, 2022, 02:17 AM IST
गाजियाबाद में टीलामोड़ थाना क्षेत्र के गरिमा गार्डन में एक 3 मंजिला मकान भरभराकर गिर पड़ा. हादसे का वीडियो सामने आया है. हालांकि हादसे में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ. दरअसल सिकंदरपुर इलाके में पिछले कई दिनों से चल रही बेसमेंट की खुदाई के कारण गरिमा गार्डन इलाके के कई मकानों में दरारे दरारें आ गई थीं, जिसकी शिकायत स्थानीय लोगो ने पुलिस से भी की थी. लेकिन बावजूद इसके बेसमेंट खुदाई का कार्य लगातार चल रहा था और गरिमा गार्डन क्षेत्र में यह हादसा हो गया. हालांकि मकान में आई दरारों के कारण किसी अनहोनी की आशंका के चलते इस मकान को पहले ही खाली कर दिया गया था.