गाजियाबाद में धूं-धूं कर जला EMU ट्रेन का कोच, देखें Video
Jan 04, 2023, 12:46 PM IST
गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 2 पर खड़ी ईएमयू (EMU) ट्रेन के कोच में आग लग लग गई. प्लेटफार्म पर बनी शेड में पेंट का काम चल रहा था. तभी पेंट का डब्बा गिरने से ट्रेन के डिब्बे में आग लग गई. यात्रियों ने कोच से कूदकर जान बचाई. वहीं आग से प्लेटफार्म पर भगदड़ मच गई. आरपीएफ (RPF) कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्र की मदद से आग पर काबू पाया. गनीमत रही की आग फैली नहीं. साथ ही इसकी चपेट में कोई यात्री नहीं आया. कोच के ऊपर की तरफ लगी आग.