लग्जरी कार-बाइक के बाद अब ई-रिक्शा पर स्टंट, वीडियो वायरल
Jun 03, 2022, 16:46 PM IST
लग्जरी कार और बाइक पर स्टंट करते लोगों को आपने कई बार देखा होगा, लेकिन गाजियाबाद के विजयनगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें एक शख्स ई रिक्शा पर स्टंट करता दिखाई दिया. इतना ही नहीं खलनायक फिल्म का गाना भी बज रहा था. लापरवाही की हद देखिए कि जिस दौरान यह वीडियो बनाया गया, उस दौरान ई रिक्शा में अन्य सवारियां बैठी थीं. स्टंट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने ई रिक्शा को सीज कर दिया. आरोपी स्टंटबाज की तलाश की जा रही है.