AAP मंत्री गोपाल राय ने बताया क्या है पार्टी की आगे की तैयारी, कहां-कहां लड़ेगी चुनाव?
आम आदमी पार्टी के पहले राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि देश को नंबर वन बनाना हमारे लिए एक मिशन है. आज के सम्मेलन के बाद यहां आए सारे प्रतिनिधि अपने-अपने जिले, कस्बे, गांव को नंबर वन बनाने के काम में जुट जाएंगे. राय ने कहा कि जिस तरह से जनता ने दिल्ली और पंजाब में बदलाव देखा है, वैसा ही गुजरात में देखना चाहती है. पूरे देश के लोग बदलाव चाहते हैं. इस मकसद को लेकर आम आदमी पार्टी पैदा हुई. आज के सम्मेलन से आगे आने वाले चुनावों में पार्टी को मजबूती मिलेगी.