105 साल की दादी नहीं किसी से कम, रेस जीतकर तोड़ा नेशनल रिकॉर्ड
Jun 22, 2022, 11:33 AM IST
चरखी दादरी में एक मामला सामने आया हैं, जहां 105 साल की दादी ने 100 मीटर की रेस में गोल्ड जीता है. इतना ही नहीं दादी ने यह रेस 45.04 सेकेंड में जीतकर नेशनल रिकोर्ड तोड़ दिया है. रामबाई दादी ने यह रेस जीतकर एक मिसाल पेश की है कि अगर मन में जीतने का जज्बा हो तो कुछ भी किया जा सकता है. बता दें कि 15 जून को वड़ोदरा में हुई इस 100 मीटर की रेस में दादी ने गोल्ड मेडल जीता. इससे पहले भी दादी ने नेशनल लेवल की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर पदकों का ढेर लगा रखा है. आइए आपको वीडियो के माध्यम से बताते है कि दादी में इस उम्र में इतना जज्बा कहा से आया.