गायब लड़की को खोजने के बजाय कोतवाल ने ग्रामीणों को दिखाया पुलिसिया रौब, Watch Video
Dec 17, 2022, 23:56 PM IST
ग्रेटर नोएडा के जेवर कोतवाली क्षेत्र में छह दिन से गायब लड़की का अब तक पता नहीं चल पाया है. जब लड़की के परिजन और अन्य ग्रामीण पुलिस के पास अपनी व्यथा लेकर गए तो उन्हें कोई ठोस आश्वासन देने के बजाय कोतवाल भीड़ देखकर बौखला गए. लड़की खोजने के बारे में पूछने पर कोतवाल ने कहा कि जेब में थोड़ी लड़की रखी है जो लाकर दे दूं. बात यहीं नहीं रुकी, लड़की को बरामद करने की मांग को लेकर कोतवाली पहुंचे ग्रामीणों को कोतवाल ने समाज का ठेकेदार बताया और चल हट, भाग जा कहकर कोतवाली परिसर से भगा गया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.