ग्रेटर नोएडा में NH-91 टोल प्लाजा पर गुंडागर्दी का Video हो रहा जमकर वायरल
Dec 26, 2022, 14:25 PM IST
ग्रेटर नोएडा में एनएच 91 टोल प्लाजा पर सरेआम गुंडागर्दी जारी है. यहां ओवरलोड ट्रक को हाथ से टोल का बम हटाकर निकलवाया गया. इस तरह की गुंडागर्दी टोल कर्मियों को बार-बार झेलनी पड़ रही है. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. यह मामला ग्रेटर नोएडा के दादरी थाने के NH-91 टोल प्लाजा का है.