`चौकी थाने से ना डरते` गाने पर शस्त्र प्रदर्शन करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Sep 26, 2022, 10:13 AM IST
ग्रेटर नोएडा में हाथों में गन लेकर एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में "चौकी थाने से ना डरते" गाने पर युवक शस्त्र प्रदर्शन करते हुए दिख रहा है. इस युवक का नाम अमित नागर बताया गया है, जो बादलपुर थाना क्षेत्र का निवासी है. वीडियो सामने आने के बाद देखना होगा कि पुलिस क्या कार्रवाई करती है.