Gujarat Election Result का स्वागत, AAP को जनता ने दिखाया बाहर का रास्ता- CM
Dec 08, 2022, 15:00 PM IST
कुछ दिन पहले ही गुजरात और हिमाचल में विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसके नतीजे आज लगभग आ ही चुके हैं. गुजरात और हिमाचल के चुनावी परिणाम को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बयान सामने आया है. बयान में सीएम मनोहर लाल ने गुजरात चुनाव के परिणाम को लेकर कहा कि जनता के फैसले का वो स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि इसका सारा श्रय जनता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही जाता है. वहीं हिमाचल चुनावों को लेकर सीएम ने कहा कि हिमाचल में भी बीजेपी को अच्छा सहयोग और प्यार जनता से मिला है. साथ ही AAP पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा किआम आदमी पार्टी सिर्फ अफवाह की राजनीति करती है और हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी को जनता ने बाहर का रास्ता दिखाया है.