केंद्र सरकार पर तंज कसकर केजरीवाल ने बताया कि रेवड़ी को लेकर वह क्या चाहते हैं?
उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के बाद से केंद्र सरकार और आम आदमी पार्टी के बीच मुफ्त रेवड़ी को लेकर तकरार बढ़ गई है. सोमवार को गुजरात दौरे पर पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. गीर सोमनाथ जिले के वेरावल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने उद्घाटन के पांच दिन बाद ही बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के धंसने का मुद्दा उठाया. केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए केजरीवाल ने पूछा, ऐसे कैसे हो सकता है. इसका मतलब ठेकेदारों में रेवड़ी बांटीं फ्री में इन्होंने, बांटी कि नहीं बांटी. तुम ये मुफ्त की रेवड़ी ठेकेदारों में बांटते हो, अपने दोस्तों में बांटते हो, मंत्रियों में बांटते हो, स्विस बैंकों में भेजते हो. केजरीवाल ये सारी रेवड़ी जनता की जेब में डालना चाहता है.