गुरुग्राम में सीवर की सफाई के दौरान 2 लोगों की मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
Oct 31, 2022, 09:45 AM IST
गुरुग्राम में सैप्टिक टैंक में सफाई करते हुए 2 लोगों की मौत हो गई. टैंक में जहरिली गैस बनने से मजदूरों की मौत हुई. दलीप और शांहाबुद्दीन सफाई कर रहे थे. वहीं परिजनों ने आरोप लगाया है कि दोनों को सैपटिक टैंक की सफाई करने का अनुभव नहीं था. परिजनों का कहना है कि दोनों को जबरदस्ती टैंक में उतारा गया, जिससे यह हादसा हुआ. बता दें कि दोनों के शव को 6 घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद बाहर निकाला गया. परिजनों ने गुरुग्राम पुलिस को शिकायत दी. पुलिस जांच में जुटी.