साइबर सिटी की सड़कों पर दौड़ रहा है `यमराज`, 4 किलोमीटर तक घसीटा बाइक को, देखें वीडियो...
Feb 02, 2023, 21:55 PM IST
गुड़गांव के गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर दिल्ली के कंझावला जैसा कांड देखने को मिला है. एक होंडा अमेज कार करीब चार किलोमीटर तक एक बाइक को घसीटती हुई दौड़ती रही. गनीमत रही कि जब बाइक गाड़ी के नीचे फंसी तो बाइक चालक दूर जा गिरा, जिसके कारण उसकी जान बच गई. करीब चार किलोमीटर दूर जाने के बाद बाइक एक गड्ढे में फंस गई, जिसके बाद गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक पुलिस इस कार को तलाश नहीं कर पाई है.