Video: गुरुग्राम में पहला इंडस्ट्री Expo, 140 कंपनियां ले रही भाग
Nov 20, 2022, 16:18 PM IST
गुरुग्राम में पहला इंडस्ट्री एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है. तीन दिवसीय इंडस्ट्रियल एकस्पो में हरियाणा की 140 से ज्यादा कंपनियां भाग ले रही हैं. हरियाणा में विदेशी निवेश को बढ़ाने के साथ-साथ युवाओं को रोजगार के रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए इस एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए वोकल फॉर लोकल की भी तस्वीर देखने को मिली. इंडस्ट्री एक्सपो के अंदर गुरुग्राम की तमाम बड़ी कंपनियों के साथ-साथ विदेशी निवेशकों ने भी इस एक्सपो में भाग लिया और इसके संबंध में जानकारी ली. इसके अलावा गुरुग्राम की तमाम ऐसी कंपनियां जो अलग-अलग प्रोडक्ट का उत्पादन कर रही हैं. उन सभी कंपनियों के बीच समन्वय स्थापित हो सके इस एक्सपो का मुख्य उद्देश्य यही है.