टोल प्लाजा पर बेखौफ बाउंसर, गाड़ी रोक पति-पत्नी को पीटा
Jul 27, 2022, 22:09 PM IST
गुरुग्राम के घामडौज टोल प्लाजा पर बाउंसरों की गुंडागर्दी देखने को मिली है, जहां एक महिला और उसके पति के साथ बाउंसर ने बेरहमी से पिटाई की. मारपीट की पूरी वारदात टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गई. इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से बाउंसरो ने महिला और उसके पति के साथ किस तरह से पिटाई की है. टोल टैक्स देने को लेकर पूरा विवाद था. महिला और उसके पति के साथ परिवार के अन्य सदस्य सोहना से मारुति कुंज जा रहे थे. इसी दौरान टोल प्लाजा पर टोल टैक्स देने को लेकर यह पूरा विवाद खड़ा हुआ. महिला ने टोल बैरियर हटाने की बात कही तो वहां मौजूद बाउसरों ने मारपीट शुरू कर दी. दरअसल उनकी गाड़ी से पहले बाउंसरों ने एक गाड़ी को जाने दिया था, जिसकी देखा-देखी ये भी बैरियर हटाकर निकलने लगे, लेकिन बाउसरों ने इनके साथ मारपीट शुरू कर दी.