गुरुग्राम में आग से 70 झुग्गियां जलकर हुई खाक, खाना बनाते समय हुआ हादसा
Feb 14, 2023, 22:08 PM IST
गुरुग्राम के सेक्टर-49 में झुग्गियों में खाना बनाते समय आग लगने की खबर सामने आई है. देखते ही देखते आग ने आसपास की झुग्गियों को भी अपनी आगोश में ले लिया. करीब 70 झुग्गियां जलकर पूरी तरह से राख हो गई. मौके पर पहुंची करीब आधा दर्जन दमकल की गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी और करीब 1 घंटे में जाकर पूरी तरह से आग पर काबू पाया गया. गनीमत यह रही कि इस झुग्गियों में जो लोग रह रहे थे वह मौके पर बाहर निकलने में कामयाब रहे जिसके चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.