Gurugram: IMT मानेसर की 3 फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग, देखें Video
Jan 01, 2023, 19:19 PM IST
गुरुग्राम के आईएमटी मानेसर सेक्टर 8 में कंपनी में आग लग गई. आग लगने का कारण अभी तक नहीं पता चल पाई है. शाम सवा 5 बजे के करीब कंपनी में आग लगी. घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की 4-5 गांडियों ने आग पर काबू पाने का काम किया. आग लगने से प्लाट नंबर 422 , 423 और 426 की तीन कंपनियां जलकर खाक हो गई. आईएमटी के सेक्टर 8 प्लॉट नंबर 427 कंपनी जो जूते चप्पल बनाती थी