गुरुग्राम की शादियों में बच्चों का आतंक, पैसा और ज्वेलरी लेकर हो जाते हैं फरार
Dec 14, 2022, 16:19 PM IST
गुरुग्राम के बिलासपुर इलाके के सिघरावली में बच्चा चोरों का गिरोह लगातार सक्रिय हो रहा है. ये गिरोह गुरुग्राम और पटौदी इलाके में शादी पंडालों को अपना टारगेट बनाता है. जो वीडियो हम आपको दिखा रहे हैं वो 3 दिन पहले का है. जहां बहूडाकलां इलाके के मुस्कान होटल एंड बैंक्वेट में एक बच्चा चोर दुल्हन के पिता का 8 लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गया. देखिये, कैसे फेरों के वक्त जब माता-पिता वर-वधु को आशीर्वाद दे रहे थे तभी एक बच्चा नोटों से भरा बैग लेकर गायब हो गया. ये गिरोह बच्चो को सूट-बूट पहनाकर उन्हें बतौर मेहमान शादी पंडालों में भेजता है. जहां मौका पाकर ये कभी ज्वेलरी तो कभी कैश के बैग पर हाथ साफ कर फरार हो जाते हैं. फिलहाल, पुलिस ने मुकदमा फर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.