Haryana: अजय चौटाला ने देवेंद्र बबली पर कसा तंज, कहा- सबको एक ही लाठी से हांक रहे मंत्री
Feb 25, 2023, 16:47 PM IST
Haryana: हरियाणा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव साल 2024 में होने हैं. वहीं सभी पार्टियां सियासी रंग में रंग चुकी हैं. जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला इस वक्त प्रदेश के हर जिले में कार्यकर्ताओं को साथ बैठक कर रहे हैं और संगठन को मजबूत करने पर जोर दे रहे हैं. इसी कड़ी में अजय चौटाला आज फतेहाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से संवाद किया हरियाणा सरकार के पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के बयान को निंदनीय बताया. उन्होंने कहा कि सभी को एक ही लाठी से नही हांका जा सकता. देवेंद्र बबली ने तो सभी सरपंचों को ही चोर कह दिया. देखिए वीडियो.