सफाईकर्मी को चलती ट्रेन के आगे दिया धक्का, CCTV में कैद हुआ Video
Nov 15, 2022, 18:58 PM IST
Ambala Cant. Railway Station Junction मानसिक रोगी ने सफाई कर्मचारी को ट्रेन के सामने धक्का दे दिया. घटना की पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में साफ दिख रहा है कि सफाई कर्मी प्लेटफॉर्म पर चल रहा है, तभी युवक उसे चलती ट्रेन (जम्मू मेल) के आगे धक्का दे दिया और जब वह ट्रेन गुजरने तक नीचे फंसा रहा तो युवक ने उसे टांगे मारकर नीचे गिरा दिया. ट्रेन के नीचे आने से चंद्रपुरी निवासी सफाई कर्मचारी महेंद्र की बाई बाजू कट गई. सफाई कर्मचारी को गंभीर हालत में अंबाला कैंट सिविल अस्पताल से PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना के बाद से स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. बता दें कि मानसिक रूप से बीमार युवक तोपखाना का रहने वाला है, जो कि परिवार की ओर से बेदखल किया हुआ है.