हरियाणा में ई-ट्रेडिंग का विरोध, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर आढ़ती एसोसिएशन
Sep 19, 2022, 10:09 AM IST
सोनीपत अनाज मंडी में अपनी मांगों को पूरी करवाने के मकसद को लेकर सोमवार से आढ़ती एसोसिएशन अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं. अब से मंडी में किसी भी तरह की खरीद नहीं की जाएगी. यह हड़ताल ई-नेम पोर्टल के विरोध को लेकर की जा रही है. जी मीडिया ने जब अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पवन गोयल से बात की तो उन्होंने कहा कि सरकार आढ़तियों की जायज मांगों को भी नहीं पूर्ण कर रही है. आड़ती बर्बाद होने के कगार पर पहुंच गया है, क्योंकि जो आढ़त मिलती थी. उसमें भी काफी कमी कर दी गई है. हालांकि हरियाणा का आढ़ती सरकार से बात करना चाहता है, लेकिन सरकार बातचीत के लिए भी आगे नहीं आ रही है. मजबूरन हड़ताल की जा रही है.