शुगर मिलों पर आज BKU का प्रदर्शन, मांगें पूरी न होने पर किसान करेंगे आंदोलन
Dec 12, 2022, 14:52 PM IST
हरियाणा में गन्ने का रेट नहीं बढ़ाया जा रहा है,जिससे किसान नाराज हैं. भारतीय किसान यूनियन (BKU) के किसान गन्नों में बढ़ोतरी की मांग को लेकर पानीपत की शुगर मिल के बाहर सांकेतिक धरने पर बैठे हैं. किसानों ने एमडी शुगर मिल के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर अपनी प्रमुख मांगे रखी. किसानों की चेतावनी की अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो भारतीय किसान यूनियन और युक्त किसान मोर्चा (Sanyukt Kisan Morcha) बड़ा निर्णय लेगा. किसानों की मांग बताते हुए कहा कि किसानों के गन्ने के दाम 450 रुपये किया जाए व बकाया राशि दी जाए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के कानून के मुताबिक किसानों को गन्ने का भुगतान 14 दिनों के अंदर मिलना चाहिए अगर 14 दिन में राशि नहीं मिलती है तो उस पर ब्याज दिया जाए.